दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के मूसाखेड़ी इलाके में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर के छोड़कर जाने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी दुखभरी दास्तान लिखी।
घटना शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मुकेश जाधव (33), निवासी साटम पार्क कॉलोनी, मूसाखेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के जीजा मोहन सिसौदिया ने बताया कि मुकेश पिछले 5-6 महीनों से एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसने लड़की की पढ़ाई और अन्य खर्च भी उठाए थे। परिजनों के मुताबिक, युवती का किसी और से अफेयर था, जिससे आहत होकर मुकेश ने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।