दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत उजारपुरवा में एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी सतीश झारिया ने बताया कि सर्वोदय नगर उजारपुरवा में रहने वाला रमेश रात के वक्त अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान वहां समीन अपने साथियों के साथ आया और पुरानी किसी बात को लेकर उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। रमेश ने जब उन्हें मना किया तो समीर व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु मेडिकल पहुंचाया गया। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Jabalpur News: घर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से हमला
byEditor In Chief
-
0
