दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतिम चरण में नगर निगम जबलपुर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक निगमायुक्त प्रीति यादव की अध्यक्षता में भंवरताल स्थित संस्कृति थियेटर में आयोजित की गई। इस दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया और शहरवासियों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी मापदंडों की समीक्षा की गई। निगमायुक्त ने अधिकारियों से फील्ड में जारी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और जो कमियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सीख लेकर इस बार जबलपुर को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतरीन स्थान दिलाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने जबलपुर के नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने आसपास की सफाई बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने की दिशा में पहल करें।
निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण टीम का शेड्यूल आ चुका है, इसलिए सभी संबंधित विभाग बची हुई तैयारियों को शीघ्र पूरा करें। बैठक में मौजूद अधिकारियों से उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता कार्यों में कोई भी लापरवाही न हो और शहर की सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त वी.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, शैलेन्द्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल समेत सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur