Jabalpur News: वीरांगना गोंड रानी दुर्गावती पर नई पुस्तक का किया गया विमोचन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रसिद्ध इतिहासकार एवं लेखक राजकुमार गुप्ता की 19वीं रचना "वीरांगना गोंड रानी दुर्गावती की विकास योजना एवं सर्वोत्कृष्ट जल प्रबंधन" का भव्य विमोचन जबलपुर के भला विधिया में संपन्न हुआ।

इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व विधायक बल्लेलाल धुर्वे, वेदप्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन सारिका मरावी ने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से किया।

मंचासीन अतिथियों ने लेखक राजकुमार गुप्ता के योगदान की सराहना करते हुए पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वंदना तैकाम, राजी जरावी, रजनी बट्टी, रेखा सिंह, अंजुना, तीजा रेनवाती, मालती चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

आभार प्रदर्शन वंदना तैकाम द्वारा किया गया। सभा के समापन के बाद आयोजकों द्वारा उपस्थितजनों के लिए अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post