Jabalpur News: हिंदू राष्ट्र की हुंकार के साथ निकाली गदायात्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रतिवर्ष अनुसार हिंदू सेवा परिषद् के स्थापना दिवस एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर सोमवार को अमखेरा रोड सुशीला प्रहलाद परिसर से  गदा यात्रा निकाली गई। गदा यात्रा में हिंदू राष्ट्र की हुंकार के साथ भारत माता और जय जय श्रीराम के गगन भेदी जयघोष गूंजते रहे। गदा यात्रा भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह यादव के नेतृत्व और सुरेश कुशवाहा, अजय पांडे, सतेन्द्र पांडे के मार्ग दर्शन में सुशीला प्रहलाद प्ररिसर से दोपहर 1: 45 बजे प्रारंभ हुई और गोहलपुर, दमोहनाका, यादव कॉलोनी होते हुए नौदरा ब्रिज में प्रमुख गदा यात्रा में सम्मलित हो गयी। 

यहां श्री हनुमान जी के मंदिर से एक बार फिर से यात्रा प्रारंभ होकर करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चौक, कमानिया गेट, फु हारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पत्ती होते हुये पुन: श्री हनुमान मंदिर नौदरा ब्रिज में सम्पन्न हुई। यात्रा को सफल बनाने में सपनी मीणा, रोशन कनोजिया, एड. सुदर्शन यादव, विनय यादव, गोलू कोष्टा, अर्जुन गुप्ता, पिंटू केशरवानी, गगन पटैल, वासु कुशवाहा, शिवम कनोजिया, रवि कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, कैलाश कोष्टा, प्रिंस सेन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post