Jabalpur News: महाशक्ति नारी एकता के द्वारा वाहन रैली का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, महाकौशल प्रांत महाविद्यालयीन तरुणी विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत सदर ग्राउंड से हुई, जहां मातृशक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र होकर भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक रैली निकाली। यह रैली सदर बाजार काली माता मंदिर, शिवाजी ग्राउंड होते हुए पुनः सदर ग्राउंड पर संपन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post