दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कटनी निवासी युवक ने पहले महिला की अस्मत लूटी और फिर उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवरात और जमीन के दस्तावेज हड़प लिए। इस अपराध में मुख्य आरोपी के तीन साथी भी शामिल थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का पति ट्रक ड्राइवर है और उसका दोस्त नरेंद्र शिवहरे पंचर बनाने का काम करता है। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर नरेंद्र का घर में आना-जाना था। 2023 में एक दिन जब महिला घर में अकेली थी, तब नरेंद्र ने उसके साथ जबरदस्ती की और इस घिनौने कृत्य का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार महिला का शोषण करता रहा।
मुख्य आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म और वीडियो ब्लैकमेलिंग की बात अपने दोस्तों को बता दी, जिन्होंने भी पीड़िता को धमकाकर पैसे ऐंठे। यह सिलसिला फरवरी 2025 तक चलता रहा। जब महिला ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई, तो उसने बीती रात अधारताल थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
इस अपराध में शामिल चार लोगों की पहचान नरेंद्र शिवहरे, साहिल खान, एहफाज अंसारी और शबीना सिकंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।