दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी की बॉडी और घुटना अब पहले जैसा नहीं रहा, जिससे उनके लिए 10 ओवर तक बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि वह 8-9 नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं।
धोनी के निचले क्रम पर खेलने पर क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं, लेकिन फ्लेमिंग ने इसे समय और परिस्थितियों का फैसला बताया। उन्होंने कहा कि धोनी खुद तय करते हैं कि उन्हें कब बल्लेबाजी करनी है। अगर टीम को जरूरत होती है, तो वह जल्दी बैटिंग के लिए आ सकते हैं, लेकिन लंबी पारी खेलना अब उनके लिए आसान नहीं है।
धोनी को IPL 2023 में घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। चोट के बावजूद उन्होंने पूरा सीजन खेला और घुटने पर पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। इस सीजन में भी CSK को लगातार दो मैचों में हार मिली है, जिसमें धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए।
IPL 2023 से पहले धोनी आमतौर पर तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन चोट के बाद से वह निचले क्रम में आ रहे हैं। CSK के लिए चेज़ करते हुए जीते गए मैचों में भी उनका योगदान काफी कम रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के मैचों में उनकी बैटिंग पोजीशन में कोई बदलाव आता है या नहीं।