दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के गार्ड ने धुआं निकलते देखा, जिसके बाद तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया। आग लगने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, और सभी सुरक्षित रूप से ट्रेन से उतर गए।
आग जनरेटर और पार्सल बोगी में लगी, जो स्टील के बर्तनों के कार्टूनों से भरी थी। आग लगने के कारण भारी धुआं उठने लगा, जिससे कोच में काम कर रहे कर्मचारी भी बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गईं।
आग लगने के कारण ट्रेन को करीब सवा घंटे तक रोककर रखा गया। प्रभावित बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के कारण खंडवा से इटारसी आने वाले रेलवे डाउन ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि आग लगने की वजह क्या थी।
Tags
madhya pradesh