Weather News: मध्यप्रदेश में बौछारों की संभावना, अगले दो दिनों में मौसम रहेगा बदला-बदला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में गर्मी से राहत के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव की संभावना जताई है। आगामी बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। पश्चिमी मध्यप्रदेश में इस बदलाव का अधिक प्रभाव रहेगा, जबकि पूर्वी हिस्सों में इसका आंशिक असर देखा जा सकता है।

स्थानीय मौसम वेधशाला के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू हो जाएगी। इससे नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, भोपाल, सागर, देवास, मंदसौर, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मंडला समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

आज सुबह जबलपुर का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले वर्ष इसी दिन शहर का तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है, जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post