दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में बदमाशों ने रेलवे अधिकारी से जबरन पैसे मांगने के बाद हमला कर दिया। गगनदीप मिश्रा (45), निवासी वर्न कंपनी, कांचघर, जो पश्चिम मध्य रेलवे में सहायक प्रोटोकॉल निरीक्षक टू जीएम के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में रेलवे ऑफिसर क्लब के मैनेजर का कार्यभार संभाल रहे हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गगनदीप मिश्रा अपनी होंडा एक्टिवा (MP 20 SN 9966) से ग्वारीघाट, नयी बस्ती में अपनी पत्नी को छोड़ने गए थे। वहां से लौटते समय उन्होंने अपने दोस्त सोनू अहिरवार के बच्चे के जन्मदिन समारोह में भाग लिया। रात 10:45 बजे, जब वे जानसन स्कूल के सामने, नर्मदा रोड से लौट रहे थे, तभी कटंगा की ओर से आए दो-तीन अज्ञात लड़कों ने उनकी एक्टिवा रोक ली।
आरोपियों ने उनका कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की, जिससे एक्टिवा सड़क पर गिर गई। बदमाशों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे, और जब उन्होंने इनकार किया, तो उनमें से एक ने नुकीली चीज से उनकी जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। जाते-जाते बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और बंदरिया तिराहा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।