दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बुलेट सवार ने एक युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। उमेश मरावी, जो सरकारी स्कूल के पास रहता है, अपनी पत्नी के साथ गांव जा रहा था। रास्ते में उसने रांझी दर्शन तिराहे पर स्थित गांधी स्वीट्स के सामने मिठाई लेने के लिए अपनी बाइक रोकी।
जैसे ही वह दुकान के अंदर जाने लगा, तभी बुलेट (MP 20 NV 8675) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि उमेश मरावी दूर जाकर गिर पड़ा, जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं।बुलेट चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।