Jabalpur News: चाकू की नोक पर लूट, पुलिस ने चंद घंटे में किया खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई लूट की वारदात को पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल, नगद 500 रुपये, वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

घटना बीती रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच की है, जब चंद्रभान प्रताप सिंह अपने दोस्त रविशंकर ठाकुर के साथ मैहर दर्शन के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जैसे ही वे मालगोदाम के पास 24x07 रेस्टोरेंट के सामने पहुंचे, तभी तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया।

लुटेरों ने चाकू दिखाकर धमकाया और मोबाइल-नकदी लूट ली। जब चंद्रभान ने विरोध किया, तो एक आरोपी ने चाकू से उसके पैर पर हमला कर दिया और वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान अन्य दो आरोपियों ने रविशंकर ठाकुर की जेब से 900 रुपये लूट लिए और फिर तीनों बाइक से फरार हो गए।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर शीतला माई के पास दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में विकास यादव उर्फ विक्कू (19 वर्ष) – कजरवारा थाना गोराबाजार, आकाश उर्फ भूरा शर्मा (20 वर्ष) चौधरी मोहल्ला थाना हनुमानताल, चिराग राजपूत (24 वर्ष) सरकारी कुआं थाना घमापुर शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post