Jabalpur News: समदड़िया कॉन्वेंट स्कूल अचानक बंद, अभिभावकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही सुभाष टॉकीज, हनुमानताल के पास स्थित समदड़िया कॉन्वेंट स्कूल को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में नाराजगी है। इसको लेकर कई अभिभावकों ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई।

अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों का प्रवेश शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत इस स्कूल में हुआ था और वे यहां नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। लेकिन अब अचानक स्कूल प्रबंधन ने घोषणा कर दी कि स्कूल बंद कर दिया गया है और बच्चों का एडमिशन कहीं और करा लिया जाए। इससे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द किसी अन्य स्कूल में स्थानांतरित किया जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। अभिभावकों में शिरीन, निवार्य सतनामी, कौसर जहां, निर्मल चाचारी, हिना बानो, मंजीत चौधरी, सचिन सेन, नरगिस, गुलफ्शा बी, मोहम्मद अशी सहित अन्य लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या रखी।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post