दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार छह लोग घायल हो गए।
नरसिंग चौबे (54), निवासी ब्राह्मण मोहल्ला, सिहोरा, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती सुबह 11 बजे उनके रिश्तेदार व्रत बंध कराने बाबाताल मंदिर, सिहोरा आए थे। शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने अपने ऑटो (क्रमांक MP 20 R 3019) में सभी को बैठाकर ग्राम भखरवारा छोड़ने जा रहे थे। जब वे एनएच-30 रोड के गंजताल मोड़, कटनी-जबलपुर रोड पर पहुंचे और सड़क पार कर रहे थे, तभी कटनी की ओर से तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक आ रही कार (क्रमांक MP 20 ZN 6363) ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में नरसिंग चौबे सहित उनके रिश्तेदार आशा दुबे, इमरती बाई दुबे, विजय रानी दुबे, सौरभ दुबे और दीपक दुबे को हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, वहीं ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement