दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और राजस्व आय बढ़ाने के उद्देश्य से निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार वसूली अभियान की समीक्षा कर रही हैं। उनके निर्देशानुसार उपायुक्त पी.एन. सनखेरे और राजस्व विभाग की टीम करदाताओं से संपर्क कर बकाया कर वसूली में जुटी हुई है।
उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी कि आज 4170 करदाताओं ने 1 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि निगम खजाने में जमा की। इनमें 2500 करदाताओं ने 1 करोड़ 16 लाख रुपये संपत्ति कर, 800 करदाताओं ने 7 लाख रुपये डोर-टू-डोर कर और 870 करदाताओं ने 18 लाख रुपये जल शुल्क के रूप में जमा किए।
अब तक 16200 करदाता 83 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं, जबकि निगम का निर्धारित लक्ष्य 130 करोड़ रुपये का है। अभी 47 करोड़ रुपये की वसूली बाकी है, जिसे पूरा करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
उपायुक्त श्री सनखेरे ने बताया कि कर भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद 1 अप्रैल से बकाया कर की राशि दोगुनी कर दी जाएगी और आगामी लोक अदालत में भी इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने करदाताओं से 31 मार्च से पहले करों की राशि जमा करने की अपील की है, ताकि नगर निगम की अप्रिय कार्रवाई से बचा जा सके और शहर के विकास में योगदान दिया जा सके। करदाताओं की सुविधा के लिए सभी कैश काउंटर सुबह 9:00 बजे से खोले जाएंगे।
एम.आई.सी. सदस्य एवं राजस्व प्रभारी डॉ. सुभाष तिवारी भी लगातार राजस्व विभाग की समीक्षा कर रहे हैं और लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिकारियों को सख्ती से वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।
Advertisement