Jabalpur News: लाखों के जेवर चुराने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 8.5 लाख रुपये के जेवरात बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur गोराबाजार थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन बिलहरी में एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर नकबजनों को क्राइम ब्रांच और गोराबाजार पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग साढ़े आठ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की है।

पीड़ित अमन यंदे निवासी तिलहरी ने 9 अप्रैल को थाना गोराबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मौसी उर्मिला धवन, जो मॉडल टाउन बिलहरी में रहती हैं, 2 अप्रैल को लखनऊ गई थीं। उन्होंने अपनी घरेलू सहायिका मुनिया पासी को मकान की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी थी। 9 अप्रैल की सुबह मुनिया ने फोन कर बताया कि मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गई है। जब अमन मौके पर पहुंचा, तो पाया कि ऊपर के कमरे से जेवरात चोरी हो चुके थे। इस आधार पर पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा (29 वर्ष), अंकित बेन (22 वर्ष) और मोहसिन खान (19 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने ही सूने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 9 तोला सोना जिसमें कंगन, चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स, अंगूठियां आदि और लगभग 300 ग्राम चांदी के आइटम— पायल, चूड़ियां, अंगूठी, कटोरी, चम्मच समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post