Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में तीसरा एनकांउटर, जवान शहीद; आतंकियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर यह तीसरा एनकाउंटर है। ताजा मुठभेड़ उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ इलाके में हो रही है, जहां सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस बीच बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए OGW की पहचान मोहम्मद रफीक खांडे, मुख्तार अहमद डार, रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है, जिनमें चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62 एमएम मैगजीन और कारतूस शामिल हैं।

23 अप्रैल को कुलगाम के तंगमर्ग वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी की थी। इससे पहले बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी, हथियार, असॉल्ट राइफल, कारतूस, चॉकलेट और सिगरेट बरामद हुए।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post