दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur । शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके पांडे चौक के पास आज सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने सड़क किनारे खड़ी 6 से 7 कारों में अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक काफी उग्र अवस्था में था और बिना किसी कारण के वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान रोहित लारिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना के दौरान कई लोग मौके पर जमा हो गए थे। लोगों ने बताया कि रोहित अचानक आया और पार्क की गई गाड़ियों के शीशे तोड़ने और बोनट पर वार करने लगा।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही है। हालांकि, इस संबंध में मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा ताकि स्पष्ट हो सके कि युवक किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है या नशे की हालत में था।