दैनिक सांध्य बन्धु फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में प्रेमिका से शादी से इनकार करना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसे 13 हड्डियों के फ्रैक्चर के साथ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पीड़ित गुलशन बजरंगी 17 दिन से अस्पताल में भर्ती है और चल-फिर पाने की स्थिति में नहीं है। आरोप है कि प्रेमिका के परिवार वालों ने उस पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए गए।
गुलशन, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता है, की शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। 2019 में उसकी दुकान पर एक महिला मोबाइल रिपेयर कराने आई, जिसके साथ उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों लिव-इन में रहने लगे। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है और उसकी एक 10 वर्षीय बेटी है।
गुलशन ने जब महिला से शादी करने से इनकार किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुलशन के अनुसार, महिला से लिए गए साढ़े 21 लाख रुपये मांगने पर महिला के माता-पिता ने उसकी पिटाई कर दी। कुछ दिनों बाद महिला के भाई ने पैसे लौटाने के बहाने गुलशन को बुलाया और वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर डंडे, सरिया और चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गुलशन के शरीर में 13 जगह फ्रैक्चर हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं। पहले उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में ले आए।
5 पर FIR, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला के भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, रिश्तेदार कमल उर्फ मन्नू बग्गी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों – अमन सिकारी और किशन उर्फ हन्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।