दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur । नर्मदा दर्शन के लिए गौरीघाट पहुंचे भरतीपुर निवासी ऋतिक सोनकर पर दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और जेब से 35 हजार रुपये नगद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात ऋतिक सोनकर गौरीघाट पर नर्मदा दर्शन के लिए गया था, तभी पहले से घात लगाए स्वप्निल और गगन नामक युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ऋतिक की कमर, आंख और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वारदात के दौरान हमलावर उसकी जेब से 35 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले।
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल ऋतिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घायल की मां रेशमा सोनकर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ऋतिक को कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस संबंध में थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और हमला हो गया।
गौरीघाट पुलिस ने बताया कि हमले की वजह दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद हो सकता है। फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।