Jabalpur News: जमीन सौदे में 66 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने बिल्डरको किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जमीन खरीद-फरोख्त के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर संदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मामला पंकज सराफ नामक व्यापारी की शिकायत पर दर्ज किया गया, जो कि जबलपुर के गौरीघाट क्षेत्र में रहते हैं।

शिकायतकर्ता पंकज सराफ ने माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्होंने ग्राम रिमझा स्थित एक भूमि की खरीद के लिए संदीप ठाकुर को कुल 3 करोड़ 38 लाख रुपये दिए थे। यह राशि भूमि सौदे के लिए अग्रिम तौर पर दी गई थी। कुछ समय बाद संदीप ठाकुर ने उनमें से 2 करोड़ 66 लाख रुपये वापस लौटा दिए, लेकिन शेष 66 लाख रुपये लंबे समय तक देने से टालमटोल करता रहा।

कई बार कहने और समझाने के बाद भी जब संदीप ने रकम नहीं लौटाई, तो पंकज सराफ ने मजबूर होकर माढ़ोताल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और धोखाधड़ी के साक्ष्य मिलने पर आरोपी संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने इसी तरह और लोगों के साथ भी धोखाधड़ी तो नहीं की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post