दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सोमवार सुबह सूर्या फैक्ट्री के दो कर्मचारी ड्यूटी पर जाते वक्त तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ।
बाइक को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
50 वर्षीय भूपसिंह सिकरवार और उनके साथी मुकेश अग्निहोत्री रोज की तरह सूर्या फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए निकले थे। दोनों आमतौर पर बस से जाते थे, लेकिन इस बार निजी काम के चलते बाइक से निकले। जैसे ही वे केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचे, पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
साथी कर्मचारी ने दी सूचना, बेटे ने देखा पिता का शव
पीछे से आ रहे उनके साथी अमित चौहान ने घटना को देखा और तुरंत पुलिस तथा परिजनों को सूचना दी। भूपसिंह का बेटा विष्णु सिकरवार जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो पिता का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। यह मंजर देख वहां मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए।
महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को जेएएच अस्पताल भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही टोल नाकों पर भी अलर्ट जारी किया गया है, ताकि उस वाहन और चालक की पहचान हो सके जिसने यह जानलेवा टक्कर मारी।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर जुटी भीड़
घटना के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुटे। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे हादसों पर पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि दोबारा किसी का परिवार इस तरह न उजड़े।
"सुबह ड्यूटी निकले थे, शाम घर नहीं लौटे" – परिजनों का दर्द छलका
मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे विष्णु ने कहा, "पापा ने कहा था जल्दी लौटेंगे, पर अब वो कभी नहीं लौटेंगे..."