ग्वालियर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: नेपाल और भारत के सात शहरों से लाई गईं कॉल गर्ल्स, होटल मैनेजर फरार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। देर रात की गई रेड में पुलिस ने नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से लाई गई सात कॉल गर्ल्स और एक रैकेट संचालिका को पकड़ा है। इस रैकेट को नेपाल की लड़की अनीता सुनार चला रही थी, जबकि कॉल गर्ल्स को दिल्ली से लाकर होटल मैनेजर दीपक वर्मा के माध्यम से ग्वालियर पहुंचाया गया। दीपक फिलहाल फरार है।

दिल्ली के रास्ते लाई गईं लड़कियां, 700 रुपए मिलते थे एक कस्टमर के

पकड़ी गई कॉल गर्ल्स ने महिला पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्हें पता था कि ग्वालियर लाकर उनसे देह व्यापार कराया जाएगा। सभी को पहले दिल्ली बुलाया गया और वहां से ग्वालियर भेजा गया। हर कॉल गर्ल को एक ग्राहक के मिलने पर सिर्फ 700 रुपए दिए जाते थे, जबकि होटल वाले एक केस के लिए 1000 से 3000 रुपए तक वसूलते थे।

कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस, एलबम में दिखाई गई लड़कियों की तस्वीरें

रेड के लिए पुलिस ने प्रधान आरक्षक मानसिंह को कस्टमर बनाकर होटल भेजा। रिसेप्शन पर बैठी अनीता सुनार ने "माल" मांगने पर उसे लड़कियों की तस्वीरों का एलबम दिखाया और उम्र के अनुसार रेट बताए। जैसे ही बुकिंग हुई, बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा मिला और रेड की गई। दो कमरों में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।

दोनों कस्टमर भी पकड़े गए

रेड के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—रिसेप्शनिस्ट अनीता सुनार (नेपाल निवासी), नितिन उर्फ नीरज वर्मा (न्यू विवेक नगर) और सौरभ वर्मा (इंद्रमणि नगर)। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। होटल मैनेजर दीपक वर्मा की तलाश जारी है।

देश के सात शहरों से लाई गईं युवतियां

पकड़ी गई युवतियां चंडीगढ़, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मेरठ और सहारनपुर की रहने वाली हैं, जिनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच है। कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार, इस रैकेट से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं और पूछताछ जारी है। कॉल गर्ल्स को पुलिस निगरानी में रखा गया है। होटल प्रबंधन, एजेंट्स और सप्लाई चैन को लेकर आगे भी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post