दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर रायना इन होटल के कमरे में दबिश दी गई, जहां आरोपी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिये ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। मुम्बई इंडियन और दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे मैच में ये आरोपी स्कोर, रन, बॉल और टीम की जीत-हार पर दांव लगवाकर अवैध रूप से पैसे कमा रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में विशाल सराफ (43), वीरू दुबे (33) और अंकित मेहरा (31) शामिल हैं, जो रांझी क्षेत्र के निवासी हैं। मुख्य आरोपी विशाल सराफ allpaanellexch.com वेबसाइट पर demo1515 और shiv19 आईडी से लाइन लेकर ग्राहकों से सट्टा लगवा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों अनमोल उर्फ वीसू पटारिया और दिलीप खत्री के साथ मिलकर यह कारोबार चला रहा था।
मौके से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, वनप्लस कंपनी का एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, हिसाब-किताब की 9 पर्चियां और ₹7,300 नगद जब्त किए। कार्रवाई के दौरान अनमोल और दिलीप के कॉल भी विशाल सराफ के मोबाइल पर आ रहे थे, जिससे उनके संलिप्त होने की पुष्टि हुई। सभी पांच आरोपियों के विरुद्ध सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) और धारा 112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।