दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ उसके ही बेटों ने प्लाट की हिस्सेदारी को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की। पीड़ित नेबा चौधरी (45 वर्ष), निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह झाड़ू बनाकर बेचने का काम करता है। बीती रात करीब 8 बजे जब वह अपने घर पर था, तभी उसका बड़ा बेटा राकेश और मंझला बेटा मनीष प्लाट में हिस्सेदारी की मांग को लेकर उससे बहस करने लगे। दोनों ने प्लाट अपने नाम कराने का दबाव बनाया।
जब नेबा चौधरी ने मना किया, तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।गालियां देने से मना करने पर राकेश और मनीष ने पिता से हाथापाई शुरू कर दी और उसे उठाकर पटक दिया, जिससे उसके हाथ और पसली में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद दोनों बेटों ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों बेटों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।