दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतराम चौधरी नामक बुजुर्ग पर चार युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और क्षेत्र के कई घरों में जमकर तोड़फोड़ की।
नेतराम चौधरी (62 वर्ष), निवासी पुरानी बस्ती तलैया झंडा चौक, घायल अवस्था में थाना पहुंचा, जहां से उसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी भेजा गया, फिर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
नेतराम ने पुलिस को बताया कि वह सेंटिंग का कार्य करता है और बीती रात अपने घर पर खाना खा रहा था, तभी गगन बिरहा, पवन, अप्पू और गोल्डी नामक चार युवक पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर पवन, अप्पू और गोल्डी ने डंडे और बेसबॉल बैट से उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान गगन बिरहा ने बका से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके माथे और पैर में गंभीर चोटें आईं।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने नेतराम के घर में रखे टीवी, पंखा और फ्रिज में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वे रंजो साहू के घर में घुस गए और वहां टीवी, कुर्सी व पानी के डिब्बे तोड़ डाले। फिर रानी चक्रवर्ती के दरवाजे, ममता राय के घर का मीटर, पिंकी पटैल की सीमेंट शीट और इंद्रवती लोधी के घर का गेट व फाइबर शीट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना रांझी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 333, 296, 109, 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।