दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पास से 15,400 रुपये नगद और एक एप्पल कंपनी का मोबाइल जब्त किया है।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिद्धघाट शिव मंदिर के पास एक युवक मोबाइल के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खिला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी, जहां भीड़ के बीच मोबाइल पर सट्टा खेलता युवक नजर आया।
पुलिस को देखते ही भीड़ भाग खड़ी हुई, लेकिन युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रहलाद ठाकुर (18 वर्ष), निवासी गांधी वार्ड, पनागर बताया। तलाशी में उसके मोबाइल में GARND 777 EXCHANGE नामक सट्टा ऐप की जानकारी, यूजर आईडी XX19 सहित 15,400 रुपये नगद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 4-क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।