दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। भारती कॉलोनी निवासी व्यवसायी रंजीत चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि रांझी निवासी अनिल गुप्ता और उसका पुत्र संदल गुप्ता उसे लंबे समय से ब्याज की आड़ में प्रताड़ित कर रहे हैं और अब जमीन हड़पने की साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में पैसों की जरूरत के चलते उसने अनिल गुप्ता से 2 लाख रुपये 10% मासिक ब्याज पर उधार लिए थे। शुरुआत में वह हर माह 20 हजार रुपये ब्याज देते रहे, लेकिन धीरे-धीरे अनिल गुप्ता ने ब्याज की राशि 40 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी। मजबूरी में उन्होंने ब्लैंक चेक भी अनिल गुप्ता को दे दिए।
रंजीत चौधरी का आरोप है कि अनिल गुप्ता ने उनकी जमीन को गारंटी के नाम पर अपने व अपने पुत्र संदल गुप्ता के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि रकम चुकता करने पर वह जमीन वापस कर देगा। कई बार भुगतान करने के बाद भी जमीन वापस नहीं की गई और उल्टा 20 लाख रुपये की और मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को अनिल गुप्ता उनके ग्राम पडरिया स्थित प्लॉट पर आकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान घटना के प्रत्यक्षदर्शी विजय चौधरी, बिट्टू पटारिया और सचिन चौबे भी मौजूद थे। इसके बाद 4 अप्रैल को अनिल गुप्ता उनके कार्यालय आकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आया।
रंजीत चौधरी ने थाना अजाक व पनागर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अनिल गुप्ता के खिलाफ पहले भी सूदखोरी के कई मामले दर्ज हैं और थाना रांझी द्वारा उसका जुलूस भी निकाला जा चुका है।