दैनिक सांध्य बन्धु शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने शादी की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। सुहागरात के लिए तोहफा लेने निकले दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शादी के 24 घंटे के भीतर ही दुल्हन विधवा हो गई।
घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सरई सांधा के पास की है। झिरिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय दीपेंद्र साकेत की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव में हुई थी। 21 अप्रैल को बारात वापस लौटने के बाद दीपेंद्र अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का खास तोहफा लेने मोटरसाइकिल से ब्यौहारी गया था।
वापसी के दौरान दीपेंद्र की बाइक की टक्कर एक तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने हो गई। हादसे में दीपेंद्र और दूसरी बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपेंद्र के साथ पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीपेंद्र की मौत की खबर मिलते ही झिरिया और मगरोहर गांव में मातम छा गया। घर में कुछ घंटे पहले जहां बैंड-बाजे बज रहे थे, वहां अब सिर्फ सिसकियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। दीपेंद्र की पत्नी, माता-पिता और परिवार के सदस्य सदमे में हैं। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।