दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur । थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजना निवासी धनपत मल्लाह के 40 वर्षीय पुत्र हरि मल्लाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपत मल्लाह कृपाल पटेल के खेत में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुई थी और वे स्वयं ग्राम मगरमुहा गए हुए थे। घर पर केवल उनका बेटा हरि मल्लाह मौजूद था।
जब धनपत अपने भतीजे के साथ कृपाल पटेल के मकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि हरि मल्लाह ने मकान की बल्ली से कपड़े के सहारे फांसी लगा ली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।