दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में देशी शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ा है।
थाना प्रभारी नितिन कमल ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर (क्रमांक MP 20 ZP 6824) में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर तिलवारा-नयागांव होते हुए सिद्धनाथ पहाड़ी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रामपुर के पास सिद्धनाथ पहाड़ी के समीप दबिश दी।
बताए गए वाहन को रोकने पर उसमें दो युवक सवार मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पवन चक्रवर्ती (उम्र 26), निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर और दूसरा विशाल यादव (उम्र 26), निवासी चौधरी मोहल्ला गली नंबर 3, ग्वारीघाट बताया।
तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट और डिक्की से 30 कार्टूनों में रखे कुल 1500 पाव देशी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने शराब के साथ स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।