दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। क्राइम ब्रांच और लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक आईफोन और 15 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि शताब्दीपुरम स्थित आदि प्लाजा के सामने एक युवक मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी और बताए गए हुलिए के युवक को मोबाइल पर लाइव मैच देखते पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित गुप्ता (उम्र 34 वर्ष), निवासी शताब्दीपुरम, यश भारत के पास लार्डगंज बताया। वह मुंबई वर्सेस हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। उसके मोबाइल से CLASSICEXCH99.COM नामक वेबसाइट की यूजर आईडी SAGAR22334 मिली, जो उसने अमित चौरसिया से प्राप्त करना बताया।
पुलिस ने आरोपी रोहित गुप्ता के पास से Apple कंपनी का iPhone और ₹15,000 नगद बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट और धारा 49 BNS के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।