दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में कुछ युवकों द्वारा सड़क पर तलवार से केक काटने और आतिशबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में युवक सड़क के बीचोंबीच अपनी गाड़ियां खड़ी कर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट रोड का है, लेकिन गांधी नगर थाना पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और सही लोकेशन और घटना की जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार एयरपोर्ट से रंगला चौराहा तक का इलाका देर रात युवकों की रेसिंग और हुड़दंग का अड्डा बन चुका है। इससे पहले भी यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद युवकों में कानून का भय नजर नहीं आता।
इस तरह के खुलेआम उल्लंघन से शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या ऐसे हुड़दंग पर कोई रोक लग पाएगी।