दैनिक सांध्य बन्धु मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर फर्जी नाम से दोस्ती कर आठ साल तक धोखे में रखकर शारीरिक शोषण करने, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी शमशाद हुसैन, उसके भाई-बहन और मां के खिलाफ एसपी ग्रामीण से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
‘सूरज’ बनकर बनाया विश्वास, फिर किया शोषण
पीड़िता के अनुसार, कोचिंग में पढ़ाई के दौरान आरोपी ने खुद को ‘सूरज’ नाम से पहचान दी और दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बना लिए। युवती जब दिल्ली नौकरी करने गई, तो आरोपी वहां भी पहुंच गया और वहीं संबंधों को जारी रखा।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने कभी मां की बीमारी तो कभी भाइयों की पढ़ाई के नाम पर उससे लाखों रुपए ऐंठे। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने चौंकाने वाली शर्तें रख दीं—इस्लाम धर्म कबूल करना और गोमांस खाना। तब जाकर युवती को असली पहचान का पता चला कि वह सूरज नहीं, बल्कि शमशाद हुसैन है।
होटल में किया रेप, घरवालों ने भी किया अपमान
पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में मां के निधन के बाद उसकी फिर से शमशाद से मुलाकात हुई। आरोपी ने उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब वह पैसे मांगने शमशाद के घर गई तो उसकी मां, भाई और बहन ने उससे गाली-गलौज की और उसे धमकाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पीड़िता का आवेदन ब्रह्मपुरा थाने को भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फिलहाल युवती को हत्या की धमकी दे रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।