Jabalpur News: जॉय स्कूल संचालक ने किया जेडीए की भूमि का दुरुपयोग!

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जॉय हायर सेकेंडरी स्कूल जमीन आवंटन मामले में विवाद गहराता जा रहा है। मध्य प्रदेश छात्र संगठन (एमपीएसयू) ने जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन ने स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन के साथ ही जेडीए पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए।

एमपीएसयू अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि जेडीए द्वारा स्कूल को प्राइमरी शिक्षा के लिए लीज पर दी गई थी, लेकिन उस पर हायर सेकेंडरी स्कूल चलाया जा रहा है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में जेडीए की भूमिका संदिग्ध है और जमीन आवंटन की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

अभिषेक पांडे ने बताया कि संगठन ‘जॉय स्कूल बहिष्कार’ अभियान चला रहा है, जिसमें हिंदू सनातनियों से अपील की जा रही है कि वे अपने बच्चों को इस स्कूल में न भेजें। उन्होंने बताया कि जल्द ही व्यापक जनजागरण अभियान भी शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन हाल ही में भगवान राम पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवादों में आए थे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और फरारी के बाद उन्हें केरल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेडीए ने विजयनगर क्षेत्र में जॉय स्कूल को करीब ढाई एकड़ जमीन लीज पर दी थी, जिसकी अब जांच की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों और संगठनों का कहना है कि इस मामले में पारदर्शिता जरूरी है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस अवसर पर जतिन कनौजिया, आकाश खरे, यश रजक, नीरज शर्मा, सृजन तिवारी, हर्षित अवस्थी, राज सिंह, ऋतिक श्रीवास्तव, अनुराग प्रजापति, हर्षित कनौजिया, हर्ष तिवारी, राजवीर कुशवाहा, कृष्णा तिवारी, उदय गुप्ता, नमन केशरवानी, मोन्टी जायसवाल, विवेक मेहता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post