Jabalpur News: संवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पहल के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करने का आदेश दिया गया। बैठक के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने के स्थानों को चिन्हित किया गया और जनसहयोग से इन कैमरों की स्थापना के लिए चर्चा की गई।

इस आदेश के परिपालन में गत दिवस समस्त थाना प्रभारी शहर और देहात द्वारा अपनी-अपनी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए। 250 सीसीटीवी कैमरे जल्द ही जनसहयोग से लगाए जाएंगे।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निम्नलिखित स्थानों की पहचान की गई है:

कोतवाली थाना: तिलक भूमि तलैया

लार्डगंज थाना: गंजीपुरा

मदनमहल थाना: मानस भवन

ओमती थाना: झूलेलाल मंदिर के पास

बेलबाग थाना: कश्यप मोहल्ला

सिविल लाइन थाना: डिलाइट के पास

गढ़ा थाना: कान्हा लेक व्यू

रांझी थाना: बड़ा पत्थर

हनुमानताल थाना: सुब्बाह शाह मैदान

केन्ट थाना: गली नम्बर 5 पंचमुखी के पास

गोरखपुर थाना: गोरखपुर बाजार

ग्वारीघाट थाना: आकाश गंगा

संजीवनी नगर थाना: जबाली मैदान

खमरिया थाना: पिपरिया

गोराबजार थाना: धोबीघाट

माढोताल थाना: ग्रीनसिटी

विजयनगर थाना: अहिंसा चौक, एकता चौक

गोहलपुर थाना: ट्रांसपोर्ट नगर

तिलवारा थाना: कोकिला होटल

कटंगी थाना: सैयद बाबा की मजार

गोसलपुर थाना: गांधीग्राम

बरेला थाना: थाने के सामने

भेड़ाघाट थाना: धुआंधार

Post a Comment

Previous Post Next Post