Jabalpur News: किराना दुकान में फायरिंग करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में रविवार को किराना दुकान में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

पुलिस के मुताबिक बाई के बगीचा क्षेत्र में किराना दुकान संचालित करने वाले विकास गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 11 बजे सावन सोनकर और एक नाबालिग लड़का उसकी दुकान में आए और सिगरेट लेकर वहीं पीने लगे। खुद को गुंडा बताकर दोनों इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। विकास ने विरोध करते हुए दोनों को दुकान से भगा दिया।

लेकिन रात करीब 8 बजे दोनों फिर से लौटे और नाबालिग लड़के ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जब गोली नहीं चली तो उसने टीन शेड पर गोली चलाई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post