दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम के पंडित भवानी प्रसाद मिश्रा सभाकक्ष में आयोजित बजट बैठक में एक ओर जहां महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने शहर के विकास को लेकर कई बड़े दावे किए, वहीं दूसरी ओर बैठक का माहौल तीखी राजनीतिक तकरार का भी गवाह बना। कांग्रेस पार्षदों के आरोपों और भाजपा पार्षदों के जवाबी तेवरों ने सदन को गरमा दिया।
चार नए फायर स्टेशन, पांच मिनट में पहुंचेगी दमकल
बैठक की शुरुआत में ही महापौर ने ऐलान किया कि शहर में जल्द ही चार नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जबलपुर निरंतर विस्तार कर रहा है, और हमारा उद्देश्य है कि शहर के किसी भी हिस्से में यदि अग्निकांड की स्थिति बने तो फायर ब्रिगेड की टीम अधिकतम पांच मिनट में मौके पर पहुंचे। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि इंदौर की तर्ज पर अब जबलपुर को भी ‘बैगर्स फ्री सिटी’ बनाया जाएगा। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे और जो पढ़े-लिखे होकर भी भीख मांग रहे हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सुधार की दिशा में एक ठोस पहल होगी।
एमआईसी सदस्य और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दावा किया कि नगर निगम के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता अब तेजी से अधोसंरचना को सुदृढ़ करना, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना और स्मार्ट सिटी के मापदंडों पर खरा उतरना है।
कांग्रेस पार्षदों के आरोपों से गरमाया सदन
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे ने महापौर पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कई मुद्दों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महापौर विकास की योजनाओं पर केवल खोखले दावे कर रहे हैं। दुबे ने यह भी चुनौती दी कि यदि उनके आरोप गलत साबित होते हैं, तो वे उसी दिन राजनीति छोड़ देंगे। इस पर महापौर ने भी पलटवार करते हुए एक-एक आरोप का जवाब दिया और विपक्ष को तथ्यों के आधार पर बात करने की नसीहत दी।
बीजेपी कार्यालय को लेकर भी बवाल
बैठक के दौरान एक अन्य मुद्दा बीजेपी कार्यालय को लेकर उठा। कांग्रेस पार्षद संतोष पांडा ने आरोप लगाया कि भाजपा को सिर्फ 10 हजार वर्गफीट जमीन आवंटित हुई थी, लेकिन पार्टी ने 40 हजार वर्गफीट पर कब्जा कर लिया। इस पर भाजपा पार्षदों ने तीखा विरोध जताया और आरोपों को निराधार बताया। महापौर ने भी स्पष्ट किया कि कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया पूरी तरह वैध और नियमानुसार हुई है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री के प्रतिनिधि का स्वागत
बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रतिनिधि के रूप में अभय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। महापौर, नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्षदों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।