दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज अंतर्गत सब्जी मंडी पड़ाव में चोरी की एक वारदात सामने आई, जिसमें मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष वी. श्रीनिवास राव का कीमती मोबाइल फोन अज्ञात चोर उड़ा ले गया।
56 वर्षीय श्रीनिवास राव, जो गंगोत्री अपार्टमेंट गोलबाजार की चौथी मंजिल पर रहते हैं, ने थाना लार्डगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे प्रतिदिन की तरह सुबह सब्जी लेने सब्जी मंडी पड़ाव गए थे। सब्जी लेते समय उन्होंने अपना आईफोन मोबाइल (कीमत लगभग 75 हजार रुपये) शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखा था।
सुबह करीब 8:30 बजे, जब वे रविराज सब्जी विक्रेता के सामने खड़े होकर सब्जी ले रहे थे, तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनकी जेब में रखा मोबाइल गायब है। आसपास तलाशने पर भी जब मोबाइल नहीं मिला तो उन्हें समझ आया कि किसी अज्ञात चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर जेब से मोबाइल पार कर दिया है।
पुलिस ने श्री राव की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है।