दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। परीक्षा संचालन में गोपनीयता भंग करने के गंभीर मामले में युवक कांग्रेस ने निष्कासित अध्यापक लवलीन कौर पावला पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। युवक कांग्रेस के प्रतीक चौकसे ने आरोप लगाया कि लवलीन कौर, जिन्हें पूर्व में व्यापम जैसी बड़ी परीक्षा में कमिश्नर स्तर से निलंबित किया गया था, वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य और अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से चुपचाप ड्यूटी कर रही हैं। अगर लवलीन कौर को कॉलेज से निश्कासित नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर रंजीत यादव, रामदास यादव, जुम्मन सेन, निर्मल जैन, रमेश बोहित, चंदन चौधरी, मुकेश श्रीवास, संजू ठाकुर, गोविंद चौधरी, केके मिश्रा, राहुल राजक, सौरभ गौतम, अर्पित सोनकर, शुभम बोहित , राकेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur