दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल, थाना घमापुर और पुलिस लाईन की संयुक्त कार्यवाही में 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और 36 हजार 500 रूपये जप्त किए गए।
थाना प्रभारी घमापुर, सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि रात्रि में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बेन मोहल्ला शीतलामाई घमापुर में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी यादव कालोनी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से 10 जुआरी रंगे हाथ पकड़े। जुआरियों के पास और फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 27 हजार 700 रूपये जप्त किए गए। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस ही तरफ थाना प्रभारी माढ़ोताल, नीलेश दोहरे ने बताया कि रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रामकृष्ण नेत्रालय के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, जहां कुछ जुआरी चार्जिंग बल्ब की रोशनी में जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर एक जुआरी भागने में सफल रहा, जबकि 6 अन्य जुआरी पकड़े गए। जुआरियों के पास और फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 8 हजार 800 रूपये जप्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।