MP News: पुलिस के हाथ लगा दिल्ली का चोर गिरोह, दिल्ली से बाइक पर सवार होकर ग्वालियर पहुंचे

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में वाहन चोरियों पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा से आए एक वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक से ग्वालियर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही रात गश्त कर रही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

चालान से बचने के लिए भागे, संदेह हुआ और खुल गई चोरी की परतें

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि एएसआई अनूप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक मोड़ी और भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में युवकों ने पहले तीन सवारी होने और चालान के डर से भागने की बात कही, लेकिन जब बाइक के कागजात मांगे गए तो कोई दस्तावेज नहीं मिला। उन्हें थाने लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वे दिल्ली और हरियाणा के शातिर वाहन चोर हैं। पकड़ी गई बाइक भी हाल ही में चोरी की गई थी।

सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार के अनुसार आरोपियों ने शुरुआत में खुद को ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके का निवासी बताया, लेकिन तस्दीक में यह गलत साबित हुआ। दोबारा पूछताछ पर उनकी पहचान विशाल उर्फ विक्की धानुक, नीरज कुशवाह और महेन्द्र उर्फ मोनू के रूप में हुई। सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।

चोरी की बाइक से आए थे ग्वालियर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी चोरी की बाइक से ही दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे थे और यहां भी वाहन चोरी की योजना बना रहे थे। मगर वारदात से पहले ही पुलिस की सक्रियता ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से दिल्ली, हरियाणा और अन्य शहरों में हुई चोरी की घटनाओं के सुराग मिलने की उम्मीद है। पूछताछ और गहन जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post