Jabalpur News: मकान निर्माण को लेकर विवाद, ठेकेदार और लेबर से मारपीट ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मानेगांव रांझी स्थित डी.डी. कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान को लेकर शनिवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि ज्योति कपूर पत्नी आशीष कपूर के मकान में निर्माण कार्य के दौरान देव प्रकाश दुबे, आशीष दुबे, चंद्रभूषण तिवारी और सूर्या नामक व्यक्तियों ने ठेकेदार और मजदूरों से मारपीट की। जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर एक मजदूर के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट के दौरान ठेकेदार और लेबर को जातिसूचक गालियां भी दी गईं। बताया जा रहा है कि ये मजदूर आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। मारपीट करने वाले लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मकान निर्माण कार्य को जबरन रोकने की कोशिश की।

विवाद उस समय और बढ़ गया जब आरोपियों ने निर्माणाधीन प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढों में ईंट और मिट्टी डाल दी, जिससे काम में बाधा उत्पन्न हुई। इसके साथ ही आरोपियों ने प्लांट मालिक ज्योति कपूर और उनके पति आशीष कपूर से भी गाली-गलौज की।

घटना की जानकारी ज्योति कपूर और ठेकेदार ने तत्काल प्लांट विक्रेताओं चंद्रप्रकाश दुबे और सुधीर दुबे को दी। दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि देव प्रकाश दुबे और उनके साथी पहले भी कई विवादों में शामिल रहे हैं। छह महीने पूर्व खमरिया बाजार में एक सोनी परिवार के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी उपलब्ध है। इनके विरुद्ध पूर्व में दो बार एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही हो चुकी है, फिर भी जमानत पर छूटने के बाद ये लगातार अपराध करते आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post