दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ऑनर किलिंग के एक सनसनीखेज मामले में ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली से फरार चल रहे आरोपी भरत प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। भरत पर अपनी बहन की हत्या में पिता राधा किशन और भाई अवधेश के साथ शामिल होने का आरोप है। इस मामले में भरत पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस पहले ही पिता और भाई को गिरफ्तार कर चुकी है।
गिरवाई थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिलने पर एएसआई कप्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया गया।
प्रेम विवाह से थी नाराजगी, बेटी को ही मार डाला
यह वारदात 16 अगस्त को वीरपुर बांध इलाके में हुई थी। 19 वर्षीय युवती ने शिवपुरी जिले के नरवर निवासी नरेन्द्र जाटव से प्रेम विवाह किया था। फरवरी में वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, जिसे पुलिस ने बाद में उदयपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था।
परिवार युवती के प्रेमी को न केवल दूसरी जाति का होने बल्कि पहले से शादीशुदा होने के कारण स्वीकार नहीं कर पा रहा था। बेटी की शादी कहीं और तय करने की बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर पिता ने बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी।
अब तीनों आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस के अनुसार भरत प्रजापति की इस हत्या में अहम भूमिका रही थी और वह घटना के बाद से ही फरार था। अब तीनों आरोपी – पिता, भाई और भरत – पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अब केस को कोर्ट में मजबूत बनाने की तैयारी में जुटी है।