Jabalpur News: पिता का चालान काटने पर तिलमिलाया बेटा – एएसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति का चालान काटे जाने पर उसका बेटा गुस्से में आगबबूला हो गया और मौके पर पहुंचकर ड्यूटी में लगे एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा।

घटना संजीवनी नगर थाना अंतर्गत अंधमुख बाईपास की है, जहां गढ़ा ट्रैफिक थाने के एएसआई शिवचरण दुबे (60) अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 जेड एच 3385 को रोका गया, जिसे केसरी सागर सेन निवासी सूखा शहपुरा चला रहे थे। हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की, जिससे नाराज होकर बुजुर्ग वहां से चले गए और उन्होंने घटना की जानकारी अपने बेटे अंकित सेन (निवासी गुजराती कॉलोनी) को दी।

गुस्साए बेटे ने दी धमकी

जानकारी मिलते ही अंकित कुछ साथियों को लेकर चेकिंग स्थल पर पहुंचा और एएसआई शिवचरण दुबे से बहस शुरू कर दी। उसने उन्हें खुलेआम धमकी दी कि – "वर्दी उतरवा दूंगा!"। इसके अलावा, जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विनीत ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाना चाहा, तो आरोपी अंकित ने उसका मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाने की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में एएसआई शिवचरण दुबे की शिकायत पर अंकित सेन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, धमकी देने, और मारपीट की कोशिश सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post