दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र के कटंगा क्रॉसिंग स्थित जिम के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक ने कार सवार युवकों पर पत्थर बरसाए। इस घटना में दोनों युवकों को चोटें आईं और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
गोकलपुर निवासी डॉ. अंकित यादव ने बताया कि वे और उनका भाई आशीष यादव प्रतिदिन कटंगा क्रॉसिंग स्थित जिम में व्यायाम करने जाते हैं। शुक्रवार को एक्सरसाइज के बाद जब दोनों भाई अपनी कार (क्रमांक 24 बीएच 0706 डी) से घर लौट रहे थे, तभी नशे में धुत एक युवक अचानक कार के सामने आ गया और पत्थर उठाकर हमला करने लगा।
स्थिति संभालने के लिए जब अंकित और आशीष कार से नीचे उतरे तो युवक ने उनसे झूमाझटकी कर दी और फिर भाग निकला। जैसे ही दोनों भाई दोबारा कार में बैठकर निकलने लगे, आरोपी ने कार के कांच पर ईंट से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद दोनों भाइयों ने कैंट थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।