दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती सोनाली दुबे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात बैजनाथ प्रजापति व श्रीमती संगीता डामोर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
टीम ने तैयब अली चौक से रसल चौक तक, कपूर क्रासिंग और बड़ा फुहारा क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटवाया और आम रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानदारों द्वारा सड़क और पार्किंग स्थल तक फैलाए गए सामान को हटवाते हुए माइक से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे आम रास्ते पर अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें।
इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट जैसे बरोंदा तिराहा, कुषनेर तिराहा, गोसलपुर तिराहा, गोसलपुर रेलवे क्रासिंग, बरगी तिराहा, खजरी खिरिया बायपास और कटंगी बायपास का एनएचएआई टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति अवरोधक, रम्बल स्ट्रीट, ब्लिंकर्स और लाइट लगाने जैसी सिफारिशें की गईं।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 350 चालान काटे गए और कुल 1,33,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।