दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लूट के मामले में फरार चल रहा आरोपी रेयान उर्फ अमन सोनकर शारदा नगर पार्क के सामने पेड़ के नीचे हथियार के साथ किसी अपराध की नीयत से बैठा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रेयान उर्फ अमन सोनकर (26 वर्ष), निवासी बापूनगर, रांझी बताया। उसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल और एक लोडेड कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पिस्टल हरीश राजपूत की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी को पूर्व में दर्ज लूट के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पिस्टल मालिक हरीश राजपूत की तलाश जारी है।