दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को आतंक के खिलाफ एक बार फिर बड़ा अभियान देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के घरों में विस्फोट होने से मकान पूरी तरह तबाह हो गए। त्राल और अनंतनाग में यह ऑपरेशन सेना की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था।
आतंकियों के घर में छिपे थे विस्फोटक
त्राल के रहने वाले आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा के आतंकी आदिल ठोकेर के घरों में सेना जब सर्च ऑपरेशन कर रही थी, उसी दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से पीछे हटना शुरू ही किया था कि जोरदार धमाका हुआ और दोनों घर मलबे में तब्दील हो गए।
बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल
इसी बीच बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि दो जवान घायल हुए हैं। सर्च ऑपरेशन सुबह से जारी है और इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
एलओसी पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत का मुंहतोड़ जवाब
शुक्रवार सुबह एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया। यह गोलीबारी उन हालातों में हुई है जब भारत ने सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दे दिया है।
सेना प्रमुख और राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं और आज पहलगाम का दौरा करेंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हमले में घायल पर्यटकों से मिलने अनंतनाग रवाना हो गए हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए थे और 10 से ज्यादा घायल हुए। इसके बाद से पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों का एक्शन तेज है। देश आज आतंक के खिलाफ एकजुट है और सेना ने साफ कर दिया है—दहशतगर्दी को बख्शा नहीं जाएगा।